Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने इजरायल तकनीक पर आधारित बायो फ्लॉक फिश फार्म का किया निरीक्षण

बेतिया, 03 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के एकदिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मझौलिया प्रखंड के बघम्बरपुर गांव में इजरायल तकनीक पर आधारित सिंह बायो फ्लॉक फिश फॉर्म का निरक्षण किया।
श्री कुमार ने निरीक्षण के क्रम में फिश फार्म के मालिक रामभरोस सिंह के पुत्र देवानंद सिंह एवं विवेक सिंह से इससे संबंधित जानकारी ली और कहा कि मछली पालन उद्योग के लिये चंपारण की जलवायु एवं धरती काफी अनुकूल है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान मछली पालन कर अपनी आय बढ़ा सकते है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवकोपार्जन के लिए मछली पालन भी उद्योग है । इसके लिए बिहार सरकार हर सम्भव सहायता देने को तैयार है। इस उद्योग में अनुदान ऋण सुविधा के साथ ही वाहन ऋण भी उपलब्ध है । वाहन ऋण से मत्स्य पलकों को अपने उत्पाद को बाजार में ले जाने की सहुलियत होगी । उन्होंने इस दौरान मत्स्य पालन संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।
सौरभ सतीश
वार्ता
image