Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आजसू ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड डे मील का वादा किया

रांची, 04 दिसंबर (वार्ता) ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने आज कहा कि प्रदेश में यदि इस बार उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को भी मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री महतो ने मंदार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने कई सांसद और विधायकों को चुन कर भेजा लेकिन इलाके के विकास के लिए कोई भी एक मजबूत विचार के साथ आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवार हेमलता उरांव ने इस इलाके में रहने वाले गरीबों के हित के लिए पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने लोगों ने पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा महिलाओं के सम्मान के लिए खड़ी रही है और इस चुनाव में भी महिलाओं और अल्पसंख्यकों को अधिक से अधिक टिकट दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी का शासन समाप्त हो जाएगा।
सतीश
वार्ता
image