Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जमशेदपुर पूर्वी में सरयू ने रघुवर पर बनाई बढ़त

रांची 23 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बागी हुए निर्दलीय उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सरयू राय ने झारखंड में 81 सीटों के लिए जारी मतगणना में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास पर 771 मतों की बढ़त बना ली है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जारी मतगणना में अभी तक पीछे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय अब भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास से 771 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। अभी तक की मतगणना में श्री राय को जहां 14479 मत मिले वहीं श्री दास ने 13708 वोट प्राप्त किए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में श्री दास ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे को 70157 मतों के अंतर से पराजित कर दिया था। इस चुनाव में श्री दास को जहां 103427 मत हासिल हुए थे वहीं कांग्रेस के श्री दुबे को 33270 वोट मिले थे।
सूरज शिवा
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image