Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:51 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ओवैसी से हाथ मिलाकर राजद की घोराबंदी में जुटे मांझी

पटना 25 दिसंबर (वार्ता) बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बहाने मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से हाथ मिला कर मुस्लिम और दलित (एमडी) समीकरण बनाकर राजद की घेराबंदी की कवायद में लग गए हैं।
सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर बिहार की विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रहे महागठबंधन में सम्मान नहीं मिलता देख हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अब ‘एमडी’ समीकरण तैयार करने में जुट गए हैं। श्री मांझी ने नया दांव खेलकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को चुनौती देने की तैयारी कर ली है।
श्री मांझी और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सीए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर एक साथ 29 दिसंबर 2019 को एक मंच पर दिखाई देंगे। श्री मांझी और श्री ओवैसी किशनगंज में एक साथ कार्यक्रम करने जा रहे हैं।
उपाध्याय सूरज
जारी (वार्ता)
image