Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


देसी कट्टा के साथ छह अपराधी गिरफ्तार

जमुई, 25 दिसंबर (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज देसी कट्टा के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) लाल बाबू यादव ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी सीएसपी संचालक विकास कुमार के साथ 10 दिसंबर को महुली मोड़ के समीप 1.70 लाख रुपैये की लूट मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा गोली, लूट का मोबाइल और पांच हजार रुपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सूरज कुमार, निरंजन कुमार, मुकेश तांती, सुबोध तापी, त्रिपुरारी तिथि और रंजीत रविदास के रूप में हुई है।
श्री सिंह ने बताया कि कांड के अनुसंधान के दौरान सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने सबसे पहले घटना में शामिल सूरत तापी को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सूरज ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल राजेश तांती तथा एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image