Friday, Apr 19 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


श्री कुमार ने इस क्रम में समग्र गव्य विकास योजना के तहत पांच लाभुकों को प्रथम चरण के अनुदान का चेक प्रदान किया। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन के तहत 15 कृषकों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया साथ ही कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत चार प्रखंडों के जीविका संकुल को 10 लाख रुपये की लागत वाली कृषि यंत्र बैंक की स्थापना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मु
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चार लाभुकों को क्रय किये गये वाहनों की चाबी सौंपी तथा कुल 60 लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण किया। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट पीट तथा फसल अवशेष को अपघटित करनेवाले जैविक बैक्टीरिया पीट का अवलोकन किया।
इस मौके पर अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
सं.सतीश
वार्ता
image