Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए 104 स्थानों पर जलाया गया अलाव

दरभंगा 30 दिसंबर (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कुल 104 स्थानों पर लगातार अलाव जलाए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए आज कुल 104 सार्वजनिक जगहों पर लकड़ी का अलाव जलाया गया। इनमें नगर निगम क्षेत्र में कुल नौ, सदर अंचल में छह, बहादुरपुर अंचल में तीन, हायाघाट में छह, हनुमाननगर में तीन, बहेड़ी में दो, सिंहवाड़ा अंचल में पांच, जाले अंचल में चार, केवटी में चार, मनीगाछी में 11, तारडीह में आठ, बेनीपुर में 11, अलीनगर में चार, बिरौल में पांच, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम में चार-चार, कुशेश्वर स्थान में आठ एवं कुशेश्वर स्थान पूर्वी में तीन स्थानों पर अलाव जलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी त्यागराजन एस. एम. का निर्देश है कि जबतक मौसम सामान्य नहीं हो जाता तबतक अलाव जलाना जारी रखा जाये।
सं सूरज
वार्ता
image