Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गरिमा मलिक समेत 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

पटना 01 जनवरी (वार्ता) बिहार सरकार ने विधि-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से आज पटना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 22 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया।
गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (रेल) अमित कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था), पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील एम. खोपड़े को प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) के साथ आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का प्रभार तथा पुलिस महानिरीक्षक (मिथिला प्रक्षेत्र), दरभंगा पंकज कुमार दराद को प्रोन्नति के साथ अपर पुलिस महानिरीक्षक (रेल) के पद पर तबादला किया गया है।
इसी तरह पुलिस महानिरीक्षक (मगध क्षेत्र) पारसनाथ को इसी पद पर बजट अपील एवं कल्याण के साथ ही बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी), पटना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी), पटना के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार को मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा का पुलिस महानिरीक्षक, मद्य निषेध एवं विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) के पुलिस महानिरीक्षक रत्न संजय को कमजोर वर्ग (अपराध अनुसंधान विभाग, पटना) का पुलिस महानिरीक्षक, पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे अमृत राज को पुलिस महानिरीक्षक (मद्य निषेध एवं एसयूवी) के पद पर भेजा गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (शाहाबाद जोन), डेहरी-ऑन-सोन राकेश राठी को प्रोन्नत कर मगध प्रक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक (भागलपुर रेंज) विकास वैभव को इसी पद पर एटीएस, पटना और पुलिस उप महानिरीक्षक (बीएमपी), पटना पी. कन्नन को इसी पद पर शाहाबाद रेंज, डेहरी-ऑन-सोन की जिम्मेवार दी गई है।
उपाध्याय सूरज
जारी (वार्ता)
image