Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कर्मभूमि की माटी ललाट पर लगाने आया हूं : हेमंत

दुमका 04 जनवरी (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह अपनी कर्मभूमि की माटी ललाट पर लगाने आए हैं।
श्री सोरेन ने यहां राजभवन में उन्हें बधाई देने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “एक दो दिनों में सरकार पूर्ण रूप से कार्य करने लगेगी। अगली बार आउंगा तो कई खुशियां लेकर आउंगा। हमारा उद्देश्य सभी धर्म के लोगों को लेकर आगे बढ़ना है। कार्यपालिका भी इस उद्देश्य के साथ काम करेगी। आज अपनी कर्मभूमि की मिट्टी को ललाट पर लगाने आया हूं। इस तिलक को लगाकर आगे बढ़ना है। पूरी तैयारी के साथ आगे का सफर तय करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व बाबा बासुकीनाथ धाम में एक पुरोहित का निधन दुखद है। किसी के वश में नहीं कि मृत व्यक्ति को वह पुर्नजीवित कर सकें लेकिन उसके आश्रितों को मदद अवश्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज दिवंगत पुरोहित के भाई अमित रंजन को दी जा रही नौकरी और दो लाख रुपये उनके जीवन यापन में कुछ हद तक सहायक होगा। परमेश्वर दिवंगत पांडा जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image