Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाए जाने के रोडमैप पर बिहार अग्रसर : जदयू

पटना 05 जनवरी (वार्ता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के रोडमैप पर राज्य पूरी तरह से अग्रसर है।
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि वर्ष 2005 से पहले राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत भयावह थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के रोडमैप पर राज्य पूरी तरह से अग्रसर है।
श्री प्रसाद ने कहा कि फरवरी 2006 में राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में पाया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ईलाज करवाने के लिए एक महीने में मात्र 39 मरीज ही आते हैं। राज्य सरकार ने इस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं नर्सों की उपलब्धता सुनिश्चित की।
सूरज उमेश
जारी (वार्ता)
image