Friday, Mar 29 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गिरिडीह से नक्सलियों का 20 किलो का आईईडी बरामद

गिरिडीह 08 जनवरी (वार्ता) झारखंड के गिरिडीह जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के फूलीबगान से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में आज 20 किलोग्राम वजन का आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा को फूलीबगान इलाके में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और 20 किलोग्राम का आईईडी बरामद कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने यह आईईडी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था, जिसे पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम ने नाकाम कर दिया। आईईडी बरामद होने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम को निष्क्रिय करा दिया गया है।
सं सूरज
वार्ता
image