Friday, Apr 19 2024 | Time 07:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : मंत्री

भागलपुर 10 जनवरी (वार्ता) बिहार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने आज कहा कि सरकार मुजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह यौन उत्पीड़न मामले मे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रिपोर्ट में आरोपी बनाए गए नौकरशाहों और अन्य सभी के विरुद्ध निश्चित रूप से सरकार कार्रवाई करेगी और इसके लिए रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है।
श्री सिंह ने यहां विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को सौंप दी है। रिपोर्ट में बिहार के जिन अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है, उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी हिस्सों में समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के आंगनबाड़ी केंद्रों के अच्छे तरीक़े से संचालन और वहां पर सिस्टम एवं निर्धारित मैन्यू के बाबत पोषाहार का वितरण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि सभी लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image