Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भारी मात्रा में जाली नोट से एक गिरफ्तार

रामगढ़, 11 जनवरी (वार्ता) झारखंड में रामगढ़ जिला पुलिस ने भारी मात्रा में जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के गोला डीवीसी चौक पर एक दुकान में युवक खरीदारी के लिए पहुंचा। सामान खरीदने के बाद आयुष वर्मा नामक व्यक्ति ने दो हजार रुपये का नोट दुकानदार को दिया। दुकानदार को नोट देख कर शक हुआ जिसने सामान देने से इंकार करते हुए युवक को रुपये लौटा दिया। इसके बाद उसने इसकी जानकारी बगल में कई दुकानदारों को दी। इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और गोला पुलिस के गश्ती पार्टी को सौंप दिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आयुष से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो वह कार में रखे जाली नोटों के बंडल की जानकारी दी। बरामद जाली नोटों की गिनती की जा रही है। पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार नें गोला पुलिस निरीक्षक संजय गुप्ता को आयुष के साथ धनबाद भेजा है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image