Friday, Mar 29 2024 | Time 19:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एसएसबी कैम्प में सनकी जवान ने की फायरिंग

किशनगंज, 11 जनवरी (वार्ता) भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कैंप में आज एक सनकी जवान के लगातार 45 मिनट तक हवाई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी।
एसएसबी सूत्रों ने यहां बताया कि राजस्थान निवासी जवान अभय कुमार करीब तीन बजे अपने हथियार से ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग करने लगा। जवान ने करीब 45 मिनट में ढ़ाई सौ राउंड फायरिंग की जिससे आस-पास के ग्रामीण काफी दहशत में आ गये। इस बीच घटना की सूचना पर एसएसबी समादेष्टा सुभाष चंद नेगी , ललित कुमार सहित दिघलबैंक के थानाध्यक्ष भी कैम्प पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि जवान मानसिक रूप से किसी कारण परेशान था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार झा ने बताया कि जवान ने कैम्प के अंदर ही फायरिंग की है। एसएसबी 12वीं बटालियन के समादेष्टा से बात की गई है। मामले में एसएसबी जवान पर विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है । पुलिस के द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। पूर्व में भी इस तरह की घटना को जवान के द्वारा अंजाम दिया जा चुका है।
सं.सतीश
वार्ता
image