Friday, Mar 29 2024 | Time 20:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दारोगा बहाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर फरार अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी

छपरा 13 जनवरी (वार्ता) बिहार के सारण जिले में छपरा के राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से दारोगा बहाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर भागने के मामले में दो अभ्यर्थियों के खिलाफ कालेज के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक कपिलदेव सिंह ने नगर थाने में आज प्राथमिकी दर्ज करायी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आरोप के अनुसार, 22 दिसंबर 2019 को आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में प्रियांशु सिंह और द्वितीय पाली की परीक्षा में राजीव कुमार ठाकुर उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गये। इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को इसकी सूचना दी गई तथा इस मामले में कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा गया था। मार्गदर्शन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है। दोनों अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक के आधार पर पुलिस ने बीपीएससी से दोनों अभ्यर्थियों के पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि बीपीएससी से दोनों अभ्यर्थियों का नाम पता मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सं सूरज
वार्ता
image