Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने ही दिया सर गणेश दत्त को राजकीय सम्मान : नीरज

पटना 13 जनवरी (वार्ता) बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही सर गणेश दत्त को राजकीय सम्मान दिया है।
श्री कुमार ने यहां सर जी. डी. पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर गणेश दत्त सिंह की 153वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर गणेश दत्त को राजकीय सम्मान मुख्यंमत्री श्री कुमार ने ही दिया। उस दौर में जब छात्रवृति बंद हो गई थी तो मनोवैज्ञानिक अनुसंधान और संस्थान को शुरू करने के लिए सर गणेश दत्त ने अपना घर ‘‘कृष्णा कुंज’’ पटना विश्व विद्यालय को दान कर दिया था। उन्होंने कहा कि मुख्यंमत्री श्री कुमार ने वर्ष 1968 से बंद छात्रवृति योजना को पटना विश्वविद्यालय में मेधा सह ऋण छात्रवृति योजना के रूप में शुरू किया ।
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. ठाकुर, डॉ. रास बिहारी सिंह, डॉ. नवल किशोर चैधरी, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. करूणेश कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. नागेश्वर यादव भी उपस्थित थे।
सूरज
वार्ता
image