Friday, Mar 29 2024 | Time 05:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गिरिडीह में निषेधाज्ञा लागू, वीडियो और फोटो से की जा रही उपद्रवियों की पहचान

गिरीडीह 13 जनवरी (वार्ता) झारखंड के गिरीडीह जिले के गिरिडीह शहर में कल तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज़ कर दी है और वीडियो फुटेज एवं तस्वीरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई गलत कृत्य करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अमन चैन बहाल करने को लेकर जल्द ही शांति समिति की बैठक की जाएगी। फिलहाल शहरी इलाकों में धारा 144 लागू है।
श्री सिन्हा ने लोगों से अपील की कि शांति व्यवस्था बहाल करने में प्रशासन की मदद करे। किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया के जरिये अफवाहों को बढ़ाने की कोशिश कतई न करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक का परिचय देते हुए पुलिस प्रशासन की मदद करें।
सं सूरज
वार्ता
image