Friday, Apr 19 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पंचतत्व में विलीन हुए हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक खगेंद्र ठाकुर

पटना 14 जनवरी (वार्ता) हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध आलोचक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वयोवृद्ध नेता खगेंद्र ठाकुर का आज यहां बांसघाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
मुखाग्नि उनके इकलौते बेटे भास्कर ठाकुर ने दी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बांसघाट पर चर्चित कवि अरुण कमल, कथाकार प्रेम कुमार मणि और पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय समेत कई साहित्यकार-पत्रकार मौजूद थे। इससे पूर्व सुबह 10 बजे उनकी शवयात्रा राजीव नगर की जनशक्ति कॉलोनी स्थित उनके आवास से निकाली गयी, जो साढ़े दस बजे अदालतगंज स्थित जनशक्ति कार्यालय पहुंची। शवयात्रा में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय और साहित्यकार आलोक धन्वा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। लाल झंडे में लिपटे पार्थिव शरीर पर लोगों ने पु्ष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
उल्लेखनीय है कि साहित्यकार और भाकपा नेता खगेंद्र ठाकुर का कल पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह 82 वर्ष के थे। प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव रहे श्री ठाकुर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । उन्हें इलाज के लिए एम्स, पटना में भर्ती कराया गया था, जहां कल अपराह्न उन्होंने अंतिम सांस ली।
शिवा सूरज
वार्ता
image