Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा में 25 एकड़ में लगी अफीम नष्ट

चतरा 15 जनवरी (वार्ता) झारखंड में चतरा जिले के अति नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के हेसातु और बनठा के जंगल में उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी. वारियर के निर्देश पर पिछले तीन दिनों से 25 एकड़ जमीन में लगी अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान जारी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताय कि पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अबतक तकरीबन 25 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल यानि अफीम की खेती को कई ट्रैक्टरों की मदद से नष्ट किया जा रहा है। पोस्ते से अफीम तैयार करने को लेकर शामिल गिरोह ने वन भूमि के बड़े हिस्से पर फसल को लगाया था। जिस इलाके में पोस्ते की फसल लगी हुई थी, वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित होने के साथ -साथ जंगलों से घिरा है।
इधर, उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिलें में अफीम की हो रही खेती को समाप्त करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में पुलिस एवं वन विभाग की टीम निरंतर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट बताया कि जनप्रतिनिधिओं को भी इस दिशा में सार्थक पहल करने का आग्रह किया गया है, ताकि लोगों को आगे होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
सं सूरज
वार्ता
image