Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 10 फरवरी से

डेहरी ऑन सोन 15 जनवरी (वार्ता) बिहार के रोहतास जिले में डेहरी ऑन सोन स्थित बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-दो में बीसवीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 10 से 15 फरवरी तक होगी और इसकी तारीख तय होते प्रतियोगिता के तैयारी को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुट गए है।
पुलिस अधीक्षक सह बीएमपी-दो के समादेष्टा सत्यवीर सिंह ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतियोगिता के लोगो का अनावरण दो दिनों पूर्व पुलिस महानिदेशक ने किया है ।
देश के जवानों की शूटिंग की कुशलता को मापने के लिए सभी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में जुटे हुए हैं। रंग रोगन, झाड़ियों की सफाई,करीने से सभी के जरूरतों के हिसाब से ग्राउंड बनाए जा रहे हैं।
अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम तय नही हुआ है। बताया जाता है कि प्रतियोगिता के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च कर बिहार सैन्य पुलिस बल के इस ग्राउंड को आधुनिकतम स्वरूप दिया जा रहा है।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image