Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में 127 मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

डाल्टनगंज , 05 फरवरी (वार्ता) झारखंड के पलामू जिले में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत आज 127 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि, उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद समेत कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों तक सरकारी लाभ पहुंचाना है। ग्रामीण परिवेश में लोगों को दाखिल खारिज तथा ऑनलाइन लगान संबंधित समस्याएं रहती हैं। ऑनलाइन लगान की अब तक कुल 9 समस्याओं का निष्पादन किया जा चुका है। इसके अलावा जो भी मामले हैं, उसे दो-तीन दिनों के अंदर निष्पादित कर दिया जाएगा। दाखिल खारिज संबंधित मामलों को एक हफ्ते के अंदर निष्पादन करने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। कार्यक्रम में कुल 127 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम में बकोरिया से आए सुरेंद्र साव का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार दिव्यांग था, लेकिन उन्हें दिव्यांग पेंशन नहीं मिल पा रहा था। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शत्रुंजय कुमार ने संजीदगी दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लिया। 14 वर्षीय दिव्यांग अमित कुमार का ऑन द स्पॉट आधार का पंजीयन कराया गया और त्वरित करवाई करते हुए उन्हें दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति दी गयी। उपायुक्त के द्वारा उन्हें पेंशन स्वीकृति पर्चा भी प्रदान कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि पोंची पंचायत में अब तक वृद्धा पेंशन में कुल 464 पेंशन स्वीकृत की गई है, वहीं 73 विधवाओं को पेंशन दिया जा रहा है। अब तक 20 दिव्यांगों को पेंशन से अच्छादित किया गया है।
सं.सतीश
वार्ता
image