Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मिलेगा पांच लाख तक का सहायता अनुदान

रांची 11 फरवरी (वार्ता) झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने आम लोगों के कल्याण की प्रतिबद्धत की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लगातार तीन वर्ष तक आठ लाख से कम आय वाले लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सा सहायता अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यहा हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत राज्य के ऐसे व्यक्तियों को जिनकी सकल वार्षिक आय लगातार तीन वर्षों तक आठ लाख रुपये से कम हो, उन्हें असाध्य रोगों जैसे सभी प्रकार के कैंसर, किडनी प्रत्यारोपण एवं गंभीर लीवर रोग तथा एसिड अटैक से प्रभावितों को चिकित्सा सहायता अनुदान की स्वीकृति दी गई।
एसिड अटैक के मामलों में आय की बाध्यता नहीं होगी। आय का प्रमाण पत्र अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सभी प्रकार के कैंसर रोग, किडनी प्रत्यारोपण तथा गंभीर लीवर रोगों के लिए प्रत्येक मामले में पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा अनुदान सिविल सर्जन द्वारा ही स्वीकृत की जाएगी।
सूरज
जारी (वार्ता)
image