Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना पर ऐक्टू ने निर्माण मजदूरों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

पटना,17 मार्च (वार्ता) ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन यूनियन्स (ऐक्टू) ने आज बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में निर्माण मजदूरों के बीच कोरोना से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया।
जागरूकता अभियान के दौरान ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने कहा कि कोरोना के फैलने की स्थिति में सबसे ज्यादा बिहारी कामगार प्रभावित होंगे क्योंकि पूरे देश भर में बिहारी कामगार रोजगार के लिये फैले हुए है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि कोरोना से निपटने के लिये सरकार के पास कोई ठोस योजना या व्यवस्था नहीं है।
श्री कुमार ने कोरोना के खिलाफ निर्माण मजदूरों को सतर्क करते हुए करते हुए कहा कि मजदूर ज्यादा से ज्यादा ऐसी चीजों का सेवन करें जो शरीर में ऊर्जा दे सके। खासकर गुड़ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें और किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो उसका इलाज जरूर कराएं। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से बिहार के सीमांचल सहित पूरे राज्य में कोरोना जांच केंद्र अविलम्ब स्थापित करने की मांग की।
सतीश
वार्ता
image