Friday, Apr 19 2024 | Time 09:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अवैध बालू लदे छह ट्रक समेत आठ वाहन जब्त

जमुई 19 मार्च (वार्ता) बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध बालू लदे छह ट्रक, एक ट्रिपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र से बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है। इसी आधार पर कल देर रात बालू माफिया के खिलाफ गठित जिला टास्क फोर्स ने सोनो थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 33 पर बालू लदे छह ट्रक, एक ट्रिपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है। हालांकि पुलिस को देखते ही ट्रक पर सवार लोग फरार हो गये।
श्री पासवान ने बताया कि जांच के बाद खनिज विकास पदाधिकारी के बयान के आधार ओर 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कुल 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि जिनलोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें सदर थाना क्षेत्र के मांझवे निवासी निरंजन मंडल, शंकर यादव, चमरू यादव, जाबिर खान, रियाज खान, विकास पंडित, रामा मंडल, हरेराम मंडल, अनीस-उर-रहमान और मनोज यादव शामिल हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेेमारी कर रही है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image