Friday, Mar 29 2024 | Time 13:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


विशेष अभियान में कई शराब भट्टियों को किया गया नष्ट

बेतिया, 20 मार्च (वार्ता) बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान में पुलिस ने शराब बनाने की 16 भट्टी को ध्वस्त कर करीब 12 धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने आज बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर शराब बनाई जा रही है। इसके अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल एवं देश के अन्य प्रदेशों से इसकी तस्करी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया जिसने सिरसिया (ओपी) क्षेत्र के गरभुआ, लाला टोला में छापामारी कर शराब बनाने वाले 12
धंधेबाजो को गिरफ्तार किया।
सुश्री गुड़िया ने बताया कि छापेमारी के दौरान 125 लीटर चुलाई शराब, 5000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी विनिष्ट किया गया। जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया अंबेडकर कॉलोनी में छापामारी कर जहां शराब बनाने की चार भट्ठी ध्वस्त की गई वहीं, मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी कर 22 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। इसके अलावा पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर छह लीटर नेपाली शराब बरामद की गई।
सौरभ सतीश
वार्ता
image