Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

समस्तीपुर, 24 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर बिहार में जारी लॉकडाउन को समस्तीपुर जिले में भी सख्ती से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।
उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा ने आज यहां बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
श्री मिश्रा ने बताया कि जिले में पिछले 15 दिनों के अन्दर दूसरे राज्यों से या विदेश से आए व्यक्तियों की सूचना के लिए कोविड 19 के नाम से एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जिस पर आमलोग और जनप्रतिनिधि कोरोना वायरस संक्रमण से सम्बंधित जानकारी दे सकते है। ये नंबर हैं-104
06274-222331, 222334, 222335, 222336, 222337 और 222338
सं.सतीश
वार्ता
image