Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

डालटनगंज, 24 मार्च (वार्ता) झारखंड के पलामू जिले में स्थित बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में आज आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मेदिनीनगर के सुदना स्थित बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में अचानक आग लग गयी। आग जिस जगह पर लगी, वहीं 11 हजार के अंडर ग्राउंड फाइबर प्लास्टिक केबल, 440 वोल्ट के केबल, प्लास्टिक पीभीसी पाइप, ट्रांसफर्मर, ब्रेकर, पैनल सहित अन्य उपकरण भारी संख्या में थे। प्लास्टिक केबल में आग लगते ही तेजी से फैली और देखते ही देखते आग की लपटे और धुएं का गुब्बार आसमान में तेजी से उठने लगा।
सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण निकट ही मौजूद विद्युत विभाग के कवाटर्र सहित आस पास क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

अनुमान के अनुसार, आग से लाखों का नुकसान हुआ है। क्षति का आकलन शुरू कर दिया गया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image