Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सारण जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

छपरा 25 मार्च (वार्ता) बिहार में सारण जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की है।
सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आज यहां बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कल एक लाख 23 हजार रुपये का चालान काटा गया। यह चालान 124 वाहनों पर काटा गया । उन्होंने बताया कि इस दौरान 14 ट्रक को सीज किया गया तथा 14 ड्राइवरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन ट्रकों पर बालू, लकड़ी एवं कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की ढुलाई हो रही थी। वहीं, चार किराना दुकानदारों के ऊपर कृत्रिम अभाव दिखाकर अधिक मूल्य पर सामान बेचने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image