Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना महामारी : पूर्व-मध्य रेल कर रहा स्टेशन परिसरों को सैनिटाइज्ड

पटना 26 मार्च (वार्ता)कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसरों को युद्धस्तर पर सैनिटाइज्ड कर रहा है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आज यहां कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के सभी स्टेशनों को लाॅकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान ट्रेनों, प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर को संक्रमणमुक्त करने के लिए इसे सैनिटाइज्ड करने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण और स्प्रेयर-सैनिटाइजर उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से रेलवे द्वारा यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर 14 अप्रैल 2020 तक मालगाड़ियों को छोडक़र लंबी दूरी की सभी मेल, एक्सप्रेस (प्रीमियम ट्रेनों सहित), इटंरसिटी, मेमू, डेमू यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
सूरज
वार्ता
image