Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:07 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना से बचाव को पुलिसकर्मी पहनेंगे लंबी बाजू की वर्दी

दरभंगा, 27 मार्च (वार्ता) कोरोना से संभावित संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बिहार की दरभंगा जिला पुलिस के जवान लंबी बाजू की वर्दी पहनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने आज यहां बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जहां अस्पतालों में चिकित्सक जंग लड़ रहे है वहीं सड़क से लेकर अस्पताल तक पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं। चौबीस घंटे सड़क पर खड़े हो कर लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों को वायरस से संक्रमित होने का खतरा हर पल बना होता है। इसी के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों को लंबी बाजू की वर्दी पहनने का निर्देश दिया गया है।
श्री राम ने बताया कि कोराना के खतरों के बावजूद पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी सभी संवेदनशील स्थानों पर काम कर रहे हैं। साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भी उनकी तैनाती की जाती है। इस कारण सभी को फूल बाजू की वर्दी पहनने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके अधिकतर अंग कपड़ो से ढंके रहे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी जवानों को सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image