Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:05 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पलामू में लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां

पलामू, 28 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में तमाम कोशिशों के बावजूद झारखंड के पलामू जिले में इसकी धज्जियां उड़ायी जा रही है।
लॉकडाउन चार दिन बीत जाने के बाद भी लोगों में अभी भी कोरोना को लेकर सतर्कता की कमी दिख रही है। जिले के लोग लापरवाही करते दिख रहे हैं। बाजार में कुछ व्यक्ति ही मास्क का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोग जागरूक नहीं है। बाजारों में रोजाना की तरह भीड़ उमड़ रही है। अन्य दिनों के मुकाबले फर्क यह है कि बाजार दिन भर खुले रहते थे, लेकिन अब तय समय में बाजार और मंडियां खुल रही हैं।
प्रशासन के बार बार के आग्रह के बाद भी सड़कों पर बिना वजह वाहन दौड़ाने वालों पर पिछले 24 घंटे से वाहन जब्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है। पुलिस और प्रशासन ने शहर के सद्वीक चौक, छहमुहान, पंचमुहान, कचहरी चैक के इलाके से 40 से अधिक वाहन जब्त किए हैं। सभी दोपहिया वाहन हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जब्त सभी वाहनों को लॉकडाउन अवधि 14 अप्रैल के बाद छोड़ने की तैयारी है। इंजीनियरिंग रोड में भी कई वाहनों को अनुमंडलाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने पकड़ा और जवानों की मदद से सारे वाहनों के हवा निकलवा दी।
सं.सतीश
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image