Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लॉकडाउन में फिल्म की शूटिंग करने वाले फिल्मकार पर प्राथमिकी

सुपौल 30 मार्च (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली गांव में लॉकडाउन के बावजूद फिल्म की शूटिंग करने के एक मामले में फिल्मकार समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं।
सुपौल के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस से संक्रमण का प्रसार रोकने के उद्देश्य से देश में लागू लॉकडाउन के बावजूद रतौली गांव में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जा रही है। मामले के सत्यापन के बाद उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने रतौली गांव में छापेमारी कर फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी। साथ ही कैमरा और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिल्म के निर्माता और उनकी टीम से जुड़े सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश थाना प्रभारी को दे दिया गया है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image