Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना उ. न्या. के न्यायाधीश पीएम राहत कोष में देंगे दस-दस हजार

पटना 31 मार्च (वार्ता) बिहार में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने कोरोना महामारी में बचाव एवं राहत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री (पीएम) राहत कोष में अपने वेतन से दस-दस हजार रुपये देने का आज निर्णय लिया।
उच्च न्यायालय के महानिबंधक नवनीत कुमार पांडेय ने यहां बताया कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने वेतन से दस-दस हजार रुपये देने का निर्णय लिया है।
महानिबंधक ने बताया कि यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में न्यायाधीशों के वेतन से कटौती करने के बाद भेज दी जाएगी।
सूरज शिवा
वार्ता
image