Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना मरीज मिलने के बाद रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में कर्फ्यू, इलाका सील

रांची, 01 अप्रैल (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी इलाके में कर्फ्यू लगाने के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया है।
राजधानी रांची में प्रदेश का पहला कोरोनो पॉजिटिव मामला सामने आते ही पूरे हिंदपीढ़ी इलाके को सील कर दिया गया है। हिंदपीढ़ी प्रवेश करने वाली सभी मार्गों की पुलिसने बैरिकेडिंग कर दी है। हिंदपीढ़ी नाला रोड स्थित जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मलेशियन महिला रुकी थी, उसे सील कर दिया गया है। घर और पड़ोस में रहने वाले लोगों को क्वारंटाइन के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया है। संस्थान में सभी लोगों की स्क्रीनिंग होगी।
इस बीच इलाके की बैरिकेडिंग होने के बाद वहां आने वालों को रोका जा रहा, जो हिंदपीढ़ी के हैं उन्हें अंतिम बार घर लौटने की छूट दी गई है। मेन रोड से प्रवेश होने वाली सेंट्रल स्ट्रीट, मल्लाह टोली रोड और लेक रोड से जुड़ी सभी सड़कों पर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
सतीश
वार्ता
image