Friday, Apr 26 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जीविका दीदियों ने 24 लाख मास्क बनाकर किया 2.30 करोड़ का कारोबार

पटना 09 मई (वार्ता) बिहार में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जीविका समूह की दीदियों ने 24 लाख से अधिक मास्क बेचकर दो करोड़ 30 लाख रुपये का कारोबार किया है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज यहां बताया कि लाॅकडाउन के तीसरे दौर में कोरोना से जंग के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जीविका के माध्यम से रोजगार की चुनौती को नए अवसर के रूप में तब्दील करने का प्रयास किया है। राज्य की जीविका दीदियों ने संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक मास्क निर्माण को अपने रोजगार के अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए न केवल बाजार में सस्ते दर पर पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध करा रही है बल्कि आजीविका का संसाधन भी ढूंढ लिया है।
श्री कुमार ने बताया कि राज्य की जीविका दीदियों ने अब तक 24 लाख से अधिक मास्क तैयार किया है, जिसे बेचकर दो करोड़ 30 लाख रुपये का कारोबार हुआ है तथा सदस्यों को लगभग 1 करोड़ 65 लाख रूपये का भुगतान भी प्राप्त हो चुका है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image