Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में दिल्ली से आए सबसे अधिक 55 संक्रमित

पटना 12 मई (वार्ता) कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में फंसे लोगों का बिहार आने का सिलसिला शुरू होते ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा और पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग प्रदेशों से आए 190 पॉजिटिव में से सबसे अधिक 55 दिल्ली के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज एक आंकड़ा जारी किया, जिसके अनुसार, 04 मई 2020 से लेकर आज तक अलग-अलग राज्यों से आए लोगों में से 190 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में पाए गए हैं। इन संक्रमितों में सबसे अधिक दिल्ली से आए 55 लोग शामिल हैं। इसके बाद गुजरात के 46, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 16, उत्तर प्रदेश के 11, राजस्थान के छह, तेलंगाना एवं हरियाणा के तीन-तीन तथा झारखंड और केरल से आए एक-एक व्यक्ति शामिल है। इन 190 संक्रमितों से औरंगाबाद, मुंगेर, बेगूसराय और अररिया के एक-एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है।
बाहर से आए कुल 190 संक्रमितों में से सबसे अधिक 26 मरीज बेगूसराय के रहने वाले हैं। इसके बाद नालंदा के 15, मुंगेर एवं भागलपुर के 13-13, पटना ओर सहरसा के 11-11, खगड़िया के 10, नवादा और मधुबनी के नौ-नौ, समस्तीपुर के आठ, शेखपुरा, दरभंगा एवं मधेपुरा के सात-सात, मुजफ्फरपुर, किशनगंज और अरवल के छह-छह, पूर्वी चंपारण एवं रोहतास के चार-चार, बांका के तीन, गया, पूर्णिया, सुपौल, औरंगाबाद और गोपालगंज के दो-दो तथा कटिहार, सीवान, वैशाली, भोजपुर और अररिया के रहने वाले एक-एक मरीज हैं।
सूरज शिवा
वार्ता
image