Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


प्रवासी श्रमिकों को बड़ी सौगात, पटना -मधुबनी के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू

पटना, 17 मई (वार्ता) पूर्व मध्य रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए आज से पटना और मधुबनी के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से पटना पहुंचे बड़ी संख्या में श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के अनुरोध पर दानापुर (पटना) से मधुबनी के बीच सीधी सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से चलकर पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए मधुबनी तक जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 03214 प्रतिदिन दानापुर से दोपहर एक बजे खुलकर 13.25 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन, दोपहर दो बजे हाजीपुर, तीन बजे मुजफ्फरपुर, चार बजकर 20 मिनट पर समस्तीपुर, पांच बजकर 40 मिनट पर दरभंगा और शाम साढ़े सात बजे मधुबनी पहुंचेगी। करीब 212 किलोमीटर की यात्रा के दौरान यह ट्रेन पाटलिपुत्र और हाजीपुर को छोड़कर सभी स्टेशनों पर रुकेगी। पटना-मधुबनी के बीच यह विशेष ट्रेन अगले आदेश तक जारी रहेगी।
सतीश
वार्ता
image