Friday, Apr 26 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा से टीपीसी का जोनल कमांडर गिरफ्तार

चतरा, 18 मई (वार्ता) झारखंड में चतरा जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी ( टीपीसी) के जोनल कमांडर विकास गंझू उर्फ अनिवास उर्फ दशरथ गंझू को आज गिरफ्तार कर लिया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बच्चन देव कुजुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर विकास अपने गांव आया हुआ है। इसी आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए जगुआर पुलिस और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सली के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली कुन्दा थाना क्षेत्र के मरगड़ा-एकता गांव का रहने वाला है।इसके विरुद्ध सिमरिया, लावालौंग, पत्थलगड्डा और कुन्दा थाना में 11 मामले दर्ज है।
श्री कुजुर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के आस-पास सक्रिय था और क्षेत्र के संवेदकों, कोयला व्यवसायियों और ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने का काम करता था। उन्होंने कहा कि जिले में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों से अपना संगठन छोड़ कर मुख्यधारा में शामिल का आह्वान किया जा रहा है। यदि वे मुख्य धारा में शामिल नहीं होते तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सं.सतीश
वार्ता
image