Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बेगूसराय में भाजपा नेता हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय, 20 मई (वार्ता) बिहार में बेगूसराय जिला पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री धीरज भारद्वाज की हत्या में शामिल चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बातया कि भाजपा नेता धीरज भारद्वाज की रविवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही थी।
श्री कुमार ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या में शामिल चार अपराधी गोलू कुमार, भोला कुमार, बिट्टू कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, नौ कारतूस, चार मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होने बताया कि गोलू की निशानदेही पर मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा दियारा में विनय सिंह के भूसा घर से एक इंसास राइफल, 127 कारतूस और चार मैगजीन भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image