Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


176900 प्रवासी मंगलवार को आएंगे बिहार

पटना 25 मई (वार्ता) इच्छुक लोगों को वापस लाने के सरकार के प्रयास के तहत मंगलवार को एक लाख 76 हजार 900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि 108 ट्रेनों के माध्यम से कल 176900 प्रवासी मजदूर बिहार के अलग-अलग जिले में पहुंचेंगे। इनमें गुजरात से 14 ट्रेन से 23100, दिल्ली से 11 ट्रेन से 18150, महाराष्ट्र से 15 ट्रेन से 24750, पंजाब से 12 ट्रेन से 19800, उत्तर प्रदेश से सात ट्रेन से 11550 और हरियाण से पांच ट्रेन के माध्यम से 8250 प्रवासी पहुंचेंगे।
इसी तरह कर्नाटक से छह ट्रेन के माध्यम से 9900, राजस्थान से पांच ट्रेन से 8250, तमिलनाडु से तीन ट्रेन से 4950, आंध्र प्रदेश से दो ट्रेन से 3300, तेलंगाना से एक ट्रेन से 1650, बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से 25 ट्रेन से 41250 और दो राजधानी विशेष ट्रेन से 2000 लोगों का बिहार आगमन होगा।
सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image