Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आईसीएमआर ने पाकुड़ से 400 ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिया

पाकुड़, 27 मई (वार्ता) भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक विशेष चिकित्सा टीम ने झारखंड में पाकुड़ जिले के दस गांवों के 400 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया है।
आईसीएमआर के परियोजना तकनीकी अधिकारी जयराम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि पाकुड़ जिले के कुल दस गांवों को ब्लड सैंपल के संग्रह के लिए चुना गया है जिन्हें परीक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। इन गांव के करीब 400 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लिया गया।
वहीं, जिले के लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर की 20 सदस्यीय विशेष टीम लोगों की प्रतिरक्षा स्थिति की जांच के लिए ब्लड सैंपल एकत्र कर रही है जो पता लगाने में मदद करेगी कि किस तरह के लोगों में बीमारी से लड़ने की अधिकतम क्षमता है।
चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईसीएमआर की टीम यह देखना चाहती है कि क्या कोरोनोवायरस संक्रमण से लड़ने के लिए क्षेत्र के लोगों में प्रतिरक्षा क्षमता है या नहीं।
सं.सतीश
वार्ता
image