Friday, Mar 29 2024 | Time 16:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना से लड़ाई को आईसीआईसीआई बैंक ने स्कैनर, मास्क कई सामान दिए

रांची, 29 मई (वार्ता) झारखंड में नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने राज्य सरकार को 70 थर्मल स्कैनर, 50 हज़ार हैंडग्लब्स, 50 हज़ार थ्री लेयर मास्क एवं सैनिटाइजर दिया है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को उनके आवास पर मिलकर बैंक के अधिकारियों ने उन्हें हैंडग्लब्स, थ्री लेयर मास्क, बड़ी संख्या में हैंड सैनिटाइजर और इंफ़्रारेड थर्मल स्कैनर सौंपा। मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट में बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव और इलाज को लेकर सरकार द्वारा तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं।
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सामाजिक आर्थिक , शैक्षणिक और व्यवसायिक समेत विभिन्न संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यवासियों के सहयोग से कोरोना पर निश्चित तौर पर जीत हासिल करने में कामयाबी मिलेगी।
सतीश
वार्ता
image