Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रामगढ़ में 1007 प्रवासी मजदूरों को मिला मनरेगा जॉब कार्ड

रामगढ़, 05 जून (वार्ता) प्रवासी मजदूराें को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए झारखंड के रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से अब तक 1007 श्रमिकों को जॉब कार्ड दिया जा चुका है।
उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने शुक्रवार को यहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के तहत चयनित योजनाओं की प्रखंवार समीक्षा बैठक के बाद बताया कि अब तक जिले में लौटे 1007 प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से जोड़ने के लिए जॉब कार्ड दे दिया गया है। शेष मजदूरों को भी जॉब कार्ड अति शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि मनरेगा के किसी भी कार्य में मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा। यदि ऐसा होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई होगी।
सं सूरज
वार्ता
image