Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में प्रारंभिक शिक्षक बहाली के लिए नया शिड्यूल जारी, 31 अगस्त तक होगी नियुक्ति

पटना 08 जून (वार्ता) बिहार में सेवाकालीन अठारह माह का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीईएलएड) पाठ्यक्रम पूरा कर चुके अभ्यर्थियों के आवेदन करने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग के नया शिड्यूल जारी करने से राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 94 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया और इस वर्ष 31 अगस्त तक नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना में केवल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के सेवाकालीन 18 महीने के डीईएलएड एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 जून 2020 से 14 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। 18 जुलाई तक मेधा सूची तैयार की ली जाएगी। इसके तीन दिन बाद 21 जुलाई तक नियोजन समिति तैयार मेधा सूची का अनुमोदन करेगी और 23 जुलाई तक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी प्रकाशित मेधा सूची पर 24 जुलाई से 07 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 10 अगस्त तक आपत्तियों का निराकरण करा लिया जाएगा। इसके बाद 12 अगस्त तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। 13 से 22 अगस्त के बीच पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर तैयार मेधा सूची का जिला द्वारा अनुमोदन कर दिया जाएगा। इसके बाद अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर 31 अगस्त तक चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच कर उन्हें नियुक्त पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली के लिए वर्ष 2019 मे जारी अधिसूचना में एनआईओएस द्वारा संचालित सेवाकलीन 18 माह के डीईलएड प्रमाण-पत्र अभ्यर्थियों को आवेदन करने के योग्य नहीं माना गया था। इस पर अभ्यर्थियों ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद इस बहाली पर रोक लगा दी गई थी। न्यायालय ने 21 जनवरी 2020 को ऐसे अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की अनुमति दे दी। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित शिड्यूल जारी करने से प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 94 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ गया है।
सूरज शिवा
वार्ता
image