Friday, Mar 29 2024 | Time 13:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा में पांच लाख रुपये की अफीम जब्त, तस्कर गिरफ्तार

चतरा, 09 जुलाई (वार्ता) झारखंड के चतरा जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के खिलाफ जारी विशेष अभियान में पुलिस ने पांच लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त की है।
सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बचन देव कुजूर ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा को सूचना मिली थी कि तस्करी के उद्देश्य से कुंदा थाना क्षेत्र के एकता गांव में तस्करों द्वारा वृहद पैमाने पर अफीम का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर कुंदा थाना क्षेत्र के एकता गांव में मनोहर गंझू के घर पर छापेमारी कर 12 किलो गीला अफीम बरामद किया गया।
श्री कुजूर ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर से तस्करी के दूसरे मामले में वांछित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से लावालौंग थाना क्षेत्र से चोरी हुई की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये हैं।
सं.सतीश
वार्ता
image