Friday, Mar 29 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हेमंत ने आत्मसमर्पण करने वाले 14 उग्रवादियों के पुनर्वास अनुदान को दी स्वीकृति

रांची, 10 जून (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के आत्मसमर्पण करने वाले 12 माओवादियों समेत कुल 14 उग्रवादियों को राज्य सरकार की प्रत्यर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अनुदान राशि देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दो माओवादियों को चार-चार लाख रुपये, दस को दो-दो लाख रुपये, एक उग्रवादी को दो लाख 50 हजार रुपये जबकि एक अन्य को दो लाख रुपये की राशि का भुगतान पुनर्वास अनुदान के रुपये में किया जाएगा।
भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के क्षेत्रीय कमेटी सदस्य जवाहर यादव और झारखंड जनमुक्ति परिषद उग्रवादी के जोनल कमांडर राजेंद्र उरांव उर्फ संतोष को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत चार-चार लाख रुपये की राशि मिलेगी।
सतीश सूरज
वार्ता
image