Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जाली नोट मामले में एनआईए ने दो के खिलाफ दाखिल किया आरोप-पत्र

पटना 11 जून (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली नोट के मामले में गुरुवार को बिहार में पटना की एक विशेष अदालत में दो लोगों के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दायर किया।
एनआईए ने यह आरोप-पत्र विशेष न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी शाहनवाज शेख उर्फ शाहनवाज कसूरी और बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया का रहने वाला मुन्ना लाल चौधरी उर्फ पन्नालाल चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं में दाखिल किया है। इससे पूर्व मामले के एक अन्य अभियुक्त जुल्कार शेख के विरुद्ध एनआईए पूर्व में ही आरोप-पत्र दाखिल कर चुका है।
मामले के अनुसार, 02 फरवरी 2019 को बेतिया थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर जुल्कार शेख को 2000 रुपये के दो सौ अर्थात कुल चार लाख रुपये के जाली नोटों के साथ बेतिया में ही गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का पता चलने पर 21 फरवरी 2019 को मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। जांच के दौरान 17 मार्च 2020 को शाहनवाज शेख और मुन्ना लाल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सं सूरज शिवा
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image