Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बीएसएल ने चीन को भेजा 20 हजार टन आयरन

बोकारो, 17 जून (वार्ता) इस्पात क्षेत्र की अग्रणी सार्वजनिक कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) ने चीन से मिले बीस हजार टन पिग आयरन की आपूर्ति के ऑर्डर की पहली खेप भेज दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भी बीएसएल के उत्पादों की मांग घरेलू एवं विदेशी बाज़ारों में लगातार बढ़ रही है। बीएसएल को चीन, वियतनाम, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल एवं अन्य देशों से ऑर्डर मिलने के साथ ही अब घरेलू बाज़ार से भी ऑर्डर मिलने लगे हैं।
सूत्रों ने बताया कि चीन से मिले ऑर्डर को पिग आयरन से लगे रेल मालगाड़ी को संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (धमन भठ्ठी) अंजनी कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों ने रवाना किया। पिग आयरन की यह प्रथम खेप हल्दिया पोर्ट से चीन को निर्यात की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संयंत्र से एचआर (हॉट रोल्ड) क्वायल एवं सी सी स्लैब की आपूर्ति विदेशी बाज़ारों में करने के अलावा घरेलू बाज़ार में पिग आयरन की आपूर्ति भी की गई थी।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
image