Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पलामू में गैंगस्टर बाबू बख्शी हत्याकांड में उप मुखिया का पति गिरफ्तार

डालटनगंज,18 जून (वार्ता) झारखंड में पलामू जिला पुलिस ने गैंगस्टर रमेश भुईयां उर्फ बाबू बख्शी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी जमुने पंचायत की उप मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गुप्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि रमेश भुईयां उर्फ बाबू बख्शी हत्याकांड में कई नामजद समेत करीब बीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शंकर राम को मटपुरही स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि मामले में अबतक नामजद अभियुक्त संजय राम, चानु भुईयां, रवि राम उर्म रवि कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में शामिल शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि चार जून को जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के चियांकी रजवाडीह बाईपास रोड पर मटपुरही स्कूल के निकट बाबू बख्शी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
image