Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सीवान में करंट लगने से दंपति की मौत

सीवान 20 जून (वार्ता) बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से दंपति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि इंग्लिश गांव निवासी सुभाष यादव (35) कल रात बिजली के तार के संपर्क में आ गया। सुभाष यादव को बचाने के क्रम में उसकी पत्नी रमावती देवी (30) और पुत्र को भी करंट लग गया। इस दुर्घटना में रमावती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुभाष यादव और उसका पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया।
सूत्रों ने बताया कि पिता-पुत्र को इलाज के लिये मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में पिता सुभाष यादव की भी मौत हो गयी। मैरवा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पुत्र को बेहतर इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image